केंद्रीय मंत्री ( Union Minister)रामदास अठावले ( Ramdas Athawale)ने शिवसेना (Shiv Sena) यूबीटी (UBT) के नेता अरविंद सावंत (Arvind Sawant)के बयान पर नाराजगी जताई है। दरअसल अरविंद सावंत ने शाइना एनसी (Shaina NC) पर विवादित बयान दिया था। रामदास अठावले ( Ramdas Athawale)ने कहा वो इसकी निंदा करते हैं..उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra)में महायुति की ही जीत होगी..और उनकी ही सरकार बनेगी। वहीं UCC के मुद्दे पर रामदास अठावले ( Ramdas Athawale )ने कहा कि ये लागू होने से हिंदू-मुस्लिम के बीच संबंध अच्छे होंगे।
#shainanc #maharashtranews #uddhavthackeray #arvindsawant #shainanc #maharashtraelections